गणतन्त्र दिवस मे भाषण हिन्दी मे और इंग्लिश मे दिया गया है , ये भाषण स्कूल और कॉलेज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । भाषण शुरू करने से पहले संबोधन करना चाहिए।
हिन्दी में…..
Good morning everyone,
आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगन , अभिभावक गण , और मेरे प्रिय मित्रो मेरे नाम _____________ ( अपना नाम ) है , सबसे पहले मै आप सभी को गणतन्त्र
दिवस की हार्दिक शुभकमानए देता हूँ /देती हूँ । आज 26 जनवरी है और हम 76वां गणतन्त्र दिवस मना रहे है । गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है
। हम इस दिन को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते है । इसी दिन 1950 मे भारत का संविधान लागू हुआ था । भारत का सर्वोच्च कानून है , हमारा
संविधान डॉ. बी . आर . अंबेडकर द्वारा लिखा गया है । हमे सदैव अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए । गणतन्त्र दिवस हमें लोकतन्त्र के महत्व का एहसास
कराता है । गणतन्त्र दिवस हमें शांति , प्रेम , और एकता से रहने सिखाता है । मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूँ ।
दे सलामी इस तिरंगे को ,
जिससे तेरी शान है ,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका ,
जब तक तुझ मे जान है ।
इतना ही कह कर अपनी वाणी को विराम देता हूँ । जय हिन्द , वेंदे मातरम
English में ………….
Good morning everyone , Respected Principal , Teachers and all my dear friends ,Today is 26th January we all have gathered here to celebrate 76th Republic Day, one of the mast important days in our Indian history. Republic day is the national festival of India. It is celebrated on 26th january every year. It is very proud day for our country. It is also a national holiday of india. it has been celebrated since 1950. Happy Republic day all of you.
Thank you , जय हिन्द ।