Site icon Gyan Ki Shakti

PM Kisan ka list chek kare mobile se : पीएम किसान का 19वी किस्त इस दिन मिलेगा आ गया तारीख ………

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 19वी किस्त देने का तारीख आ गया है । किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी। कृषि मंत्री ने कहा, 24 फरवरी को किस्त जारी होगी और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम तय है जिसके लिए वे बिहार के भागलपुर जाएंगे। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वी किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी करने की संभावना है , लेकिन किस्त प्राप्त करने के लिए किसानो को ekyc और भू – सत्यापन पूरा करना होगा । नही तो किसानो को 19वी किस्त मिलने से वंचित हो सकते है । 

पीएम किसान का ekyc कैसे करे ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ekyc आप खुद कर सकते या फिर आप किसी csc सेंटर जा कर करा सकते है । आप खुद से करने के लिए आप के पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए और आपका ( किसान का ) आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए ।

पीएम किसान के लिस्ट कैसे चेक करे । 

पीएम किसान के लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के ओफिसियल पोर्टल पर जाना होगा ।

 

सूचना : अधिक जानकारी के लिए सरकार के अधिकारीख वेब साइट मे चेक कर सकते है ।

ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमारे इस वेब साइट को चेक करते रहे है । धन्यवाद

Exit mobile version