Sarkar ki Yojana 2025: सरकार की नई योजना सबको मिलेगा इस का लाभ जरूर चेक करे ।

भारत सरकार की ओर से समय समय पर देश विकसित के योजना लाते रहते है । एक योजना आई है , भारत सरकार की ओर से जिसका नाम है। पीएम विश्वकर्मा  योजना इस का क्या उद्देसय है , क्या पात्रता ओर क्या क्या दस्तावेज़ लगेंगे, जानेंगे इस लेख मे इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढे ।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी योजना है ,इस योजना को सरकार ने 17 सितंबर 2023 मे शुरू किया गया था । यह योजना केंद्र सरकार का योजना है , जो पूरे देश मे ये लागू होता है ।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का क्या उद्देश्य है ?

पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य है , कि देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाना है । इस योजना के तहत छोटे शिल्पकारों और कारीगरों को प्रोतशाहीत और राष्ट्रीय अस्तर पर लाना है । इस योजना के अंतर्गत शिल्पकारों और कारीगरों को फ्री मे ट्रेनिंग देना है । पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग करने के बाद आवेदक अपने से व्यासाय खोलने के लिए सरकार के तरफ से टूल किट दिया जाता है , या फिर कुछ पैसे और लोन दिया जाता है ।

और टूल किट के लिए रु 15000 रुपये दिये जाएंगे ।

पीएम विश्वकर्मा योजना मे कौन कौन शिल्पकार और कारीगर को समलित किया जाएगा ?

पीएम विश्वकर्मा योजना मे जीतने भी छोटे छोटे कारीगर और शिल्पकार है जो निम्नलिखित है । जो 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसायो को शामिल किया गया है ।

  1. कुम्हार
  2. नाव निर्माता
  3. बढ़ई(सुथार)
  4. अस्त्र बनाने वाला
  5. हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  6. ताला बनाने वाला
  7. सुनार
  8. लोहार
  9. मूर्तिकार ( पत्थर तराशने वाला )
  10. मोची (चर्मकार जूता कारीगर )
  11. राजमिस्त्री
  12. टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / जुट बुनकर
  13. गुड़िया और खिलौना निर्माता ( पारंपारिक )
  14. नाई
  15. माला बनाने वाला
  16. धोबी
  17. दर्जी
  18. मछली पकड़ने वाला और जाल बनाने वाला

 

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है ?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ मापदंड दिया गया है ।

  1. इस योजना से जुड़ने के लिए सरकार के तरफ से दिया गया शिल्पकर और कारीगर के सूची मे उसका नाम होना चाहिए ।
  2. इस योजना के लिए आवेदक को कोई भी इलाको मे से भी चलेगा लेकिन भारतीय होना जरूरी है ।
  3. इस योजना के लिए आवेदक 18 साल होना चाहिए ।

पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन कैसे करे ?

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन करने के लिए इस योजना का आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते है ।

 

सूचना : पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप इसके ओफिशियल पोर्टल पर चेक कर सकते है ।

 

ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमारे पोर्टल जरूर चेक करे ।

 

Leave a Comment